VKSU ARA PG Sem-1 Admission 1st Merit List 2024


Important Dates

  • Admission Form Start Date : 17-07-2024
  • Admission Form Last Date : 01-08-2024
  • Pay Application Fee Last Date : 01-08-2024
  • Correction Date : 26-07-2024 To 01-08-2024
  • Admit Card : 08-08-2024
  • Exam Date : 13-08-2024
  • Result Date : 15-08-2024
  • 1st Merit List Date : 21-08-2024
  • 1st Marti list Admission Date : 21-08-2024 To 30-08-2024

Application Fee

  • All Student :  800/-

Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking or E Challan Offline Fee Mode Only


VKSU ARA PG Sem-1 Admission 1st Merit List 2024

PG में नामांकन के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से HONS विषय में न्यूनतम 45% अंको से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए, तथा General Pass Course से स्नातक उत्तीर्ण छात्रो को PG में नामांकन के लिए न्यूनतम 55% अंको से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए

Important Documents
  • ऑफर लेटर (Selection List)
  • आवेदन प्रिंट
  • स्नातक पास मार्कशीट का फोटोकॉपी (Original वेरिफिकेशन के लिए)
  • 12वीं का मार्कशीट का फोटोकॉपी (Original वेरिफिकेशन के लिए)
  • 10वीं का मार्कशीट का फोटोकॉपी (Original वेरिफिकेशन के लिए)
  • स्नातक का माइग्रेशन Original (अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए)
  • स्नातक का TC Original
  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र फोटोकॉपी (जाति का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र का फोटोकॉपी
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • फोटो-2
  • मोबाइल नंबर और WhatsApp नंबर

आवश्यक सूचना
  • यह मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर एवं कॉलेज/विभाग के वरीयता के क्रम पर तैयार किया गया है।
  • जिस छात्र-छात्रा का सलेक्शन 1st मेरिट लिस्ट में हो गया है उनका सलेक्शन अगली मेरिट लिस्ट में नहीं होगा। इसलिए जिस छात्र-छात्रा का जिस कॉलेज/विभाग में सलेक्शन हुआ है उस कॉलेज में नामांकन कराना अनिवार्य है, अन्यथा नामांकन से वंचित हो सकते हैं।
  
  • स्नातकोत्तर,सेमेस्टर- I, सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक 21.08.2024 को कर दिया गया है। मेधा सूची में चयनित छात्र/छात्राएँ आवंटित विभाग एवं महाविद्यालयों में जाकर अपने Documents का सत्यापन कराऐंगे। Documents सत्यापन के बाद नामांकन फीस का भुगतान करेंगे। इसके बाद विभाग/महाविद्यालय के द्वारा उनके नामांकन को अपडेट किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि दिनांक 30.08.2024 तक निर्धारित है। 
  • मेधा सूची का प्रकाशन छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक एवं उनके द्वारा आवेदन करते समय दिए गए विभाग/महाविद्यालय के वरीयता के क्रम के आधार पर किया गया है। चयनित छात्र/छात्राएँ उनको आवंटित विभाग एवं महाविद्यालयों में नामांकन अवश्य लेंगे। एक बार मेधा सूची में नाम के प्रकाशन हो जाने पर उक्त छात्र/छात्राओं का नाम अगली मेधा सूची में दुबारा नहीं आएगा क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के लिए विभाग/महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गुणवत्ता की दृष्टि से Garding नहीं की गयी है।

Some Useful Important Links

Download 1st Merit List

Click Here

Download 1st Cutoff List

Click Here

Download 1st Merit Admission  Notice

Click Here

Download Result

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.