Important Dates |
|
Application Fee |
Pay the Exam Fee Through Debit Card,
Credit Card, Net Banking or E Challan Offline Fee Mode Only |
PG में नामांकन के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से HONS विषय में न्यूनतम 45% अंको से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए, तथा General Pass Course से स्नातक उत्तीर्ण छात्रो को PG में नामांकन के लिए न्यूनतम 55% अंको से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
Important Documents
- ऑफर लेटर (Selection List)
- आवेदन प्रिंट
- स्नातक पास मार्कशीट का फोटोकॉपी (Original वेरिफिकेशन के लिए)
- 12वीं का मार्कशीट का फोटोकॉपी (Original वेरिफिकेशन के लिए)
- 10वीं का मार्कशीट का फोटोकॉपी (Original वेरिफिकेशन के लिए)
- स्नातक का माइग्रेशन Original (अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए)
- स्नातक का TC Original
- आधार कार्ड का फोटोकॉपी
- जाति प्रमाण पत्र फोटोकॉपी (जाति का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए)
- निवास प्रमाण पत्र का फोटोकॉपी
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
- फोटो-2
- मोबाइल नंबर और WhatsApp नंबर
आवश्यक सूचना
- यह मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर एवं कॉलेज/विभाग के वरीयता के क्रम पर तैयार किया गया है।
- जिस छात्र-छात्रा का सलेक्शन 1st मेरिट लिस्ट में हो गया है उनका सलेक्शन अगली मेरिट लिस्ट में नहीं होगा। इसलिए जिस छात्र-छात्रा का जिस कॉलेज/विभाग में सलेक्शन हुआ है उस कॉलेज में नामांकन कराना अनिवार्य है, अन्यथा नामांकन से वंचित हो सकते हैं।
- स्नातकोत्तर,सेमेस्टर- I, सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक 21.08.2024 को कर दिया गया है। मेधा सूची में चयनित छात्र/छात्राएँ आवंटित विभाग एवं महाविद्यालयों में जाकर अपने Documents का सत्यापन कराऐंगे। Documents सत्यापन के बाद नामांकन फीस का भुगतान करेंगे। इसके बाद विभाग/महाविद्यालय के द्वारा उनके नामांकन को अपडेट किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि दिनांक 30.08.2024 तक निर्धारित है।
- मेधा सूची का प्रकाशन छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक एवं उनके द्वारा आवेदन करते समय दिए गए विभाग/महाविद्यालय के वरीयता के क्रम के आधार पर किया गया है। चयनित छात्र/छात्राएँ उनको आवंटित विभाग एवं महाविद्यालयों में नामांकन अवश्य लेंगे। एक बार मेधा सूची में नाम के प्रकाशन हो जाने पर उक्त छात्र/छात्राओं का नाम अगली मेधा सूची में दुबारा नहीं आएगा क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के लिए विभाग/महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गुणवत्ता की दृष्टि से Garding नहीं की गयी है।
Some Useful
Important Links |
|
Download 1st Merit List |
|
Download 1st Cutoff List |
|
Download 1st Merit Admission Notice |
|
Download Result |
|
Download Notification |
|
Official Website |