Bihar DELED Admission Online Form 2024 - Online Apply, Eligibility Criteria


Bihar DELED Admission Online Form 2024

Bihar D.EL.ED Admission Session 2024-26

Bihar School Examination Board (BSEB)

IMPORTANT  DATES

  • Online Apply Start on : 10 January 2024
  • Last Date for Apply : 25 January 2024
  • Last Date for Fee Payment : 25 January 2024
  • Admit Card Available: February 2024
  • Exam Date: 03 to 12 March 2024
  • Answer Key Available: 20 to 25 March 2024
  • Result Decalred: April 2024

APPLICATION  FEE

  • UR/ EWS/ BC/ EBC: Rs. 960/-
  • SC/ ST/ Divyang: Rs. 760/-

Payment Mode: Pay the Exam Fee Through Debit Card/ Credit Card/ Net Bank Fee Mode Only.

AGE LIMIT as on 01/01/2024

  • Minimum Age : 17 years
  • Maximum Age : 40 years

For Age Relaxation See Notification

Bihar DElEd Admission 2024 Education Qualification

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण।
  • सभी परीक्षार्थी, अनिवार्य तौर पर  बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
  • सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% छूट होगी।
  • निदेशक. शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक– 12/विविध – 11/2016 (अंश) -715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलीटेक्निक, ITI. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है, वे D.El.Ed कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।


How to Apply Bihar DELED Admission 2024?

अगर आप भी बिहार डीएलएड 2024 में एडमिशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए इसके स्टेप्स को फॉलो करें |
  • STEP  1 – सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना होगा
  • STEP  2 – इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको Click Here for New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
  • STEP  3 – क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपकी सारी जरूरी दस्तावेज को मांगेगा
  • STEP  4 – सारे जरूरी चीजों को भरकर आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
  • STEP  5 – अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसे आपका बिल्कुल संभाल कर रखना होगा
  • STEP  6 – इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं
  • STEP  7 – लोगिन करने के बाद आपको सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
  • STEP  8 – और अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आपको संभाल कर रखना होगा|

Bihar Deled Admission Documents Required 2024?

इस कोर्स में दाखिला लेने हेतु आपको कुछ  दस्तावेजों  की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • विद्यार्थी / परीक्षार्थी का आधार कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र,
  • 12वीं कक्षा का अंक पत्र,
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र,
  • 10वीं कक्षा का अंक पत्र,
  • बिहार  राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो ),
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि ।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो  करके आप इस प्रवेश परीक्षा  हेतु  आवेदन  कर पायेगे

IMPORTANT LINKS

Apply Online
Download Notice
Download Exam Pattern/ Syllabus
Official Website
Join Our Whatsapp Channel
Join Our Telegram Group
Top Bihar Online Form

Conclusion
बिहार राज्य  के आप  सभी स्टूडेंट्स  को जो कि,  D.El.Ed  कोर्स  मे दाखिला लेना चाहते है  उन्हें हमने इस लेख मे विस्तार से ना केवल Bihar Deled Admission 2024   के बारे मे बताया बल्कि हमने  आपको विस्तार से पूरी  आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस प्रवेश परीक्षा   में हिस्सा लेने हेतु आवेदन कर  सकें तथा
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह  आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.