VKSU On The Spot Admission-3 UG (B.A, B.Com, B.Sc) Semester-1 Admission 2023 Session (2023-2027)

Veer Kunwar Singh University Ara

VKSU UG Semester-1 Admission 2023

IMPORTANT DATES

On The Spot Admission-2 Date : 05-08-2023 11:00AM To 06-08-2023 08:00PM

Admission : 07-08-2023 To 08-08-2023 | 05:00 PM

APPLICATION FEE

₹ 300/HONS Subject (All Student)

Pay examination fee through online using Debit Card, Credit Card, Internet Baking.



On the Spot Admission-3 के तहत जो छात्र-छात्राएं सीट बुक कर दिए हैं वो निचे On the Spot Admission-3 Payment के Option पर क्लिक करें और अपने Login I'd  से Login कर दिनांक 05-08-2023 को 12 बजे के बाद से payment करें 

UG(स्नातक) First Semester (Session 2023-27) के ऐसे छात्र-छात्राएं जो अपना नामांकन अभी तक नहीं ले पाए हैं, 2nd On-Spot Round के अंतर्गत विषय परिवर्तित कर दिनांक 05.08.2023 के प्रातः 11:00 बजे से 06 अगस्त, 2023 की रात्रि 08:00 बजे तक Admission Portal - www.vksuexams.com पर अपनी सीट आरक्षित करेंगे । तत्पश्चात छात्र-छात्राएं दिनांक 07 एवं 08 अगस्त, 2023 को निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सम्बंधित महाविद्यालय में अपने कागजातों के भौतिक सत्यापन इत्यादि के उपरांत अपरान्ह 05:00 बजे तक अपनी नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करा लेंगे ।  इसके उपरांत कोई तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी ।

ऑन द स्पॉट एडमिशन क्या है?

ऑन द स्पॉट एडमिशन यह एक रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग के तरह ही एडमिशन की एक प्रक्रिया है जो मैरिट लिस्ट से नामांकन के बाद बचे हुए सीटों को भरने के लिए किया जाता है। इसके तहत जो सबसे पहले सीट बुक करता है उसका नामांकन होता है।

ऑन द स्पॉट एडमिशन-3 के तहत कौन नामांकन करा सकता है? और कैसे होता है?
  • इस नामांकन के तहत वो सभी छात्र-छात्राएं नामांकन करा सकते हैं, जो स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के वेवसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी कॉलेज में नामांकन नहीं कराए हैं।
  • ऑन द स्पॉट एडमिशन के तहत नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे On The Spot Admission-2 वाले लिंक पर क्लिक करें। और अपने Application No और Date of birth से लॉगिन करें, लॉगिन होने के बाद जिस Hons विषय से नामांकन लेना है वो विषय सलेक्ट करें और उसके बाद कॉलेज सलेक्ट करें। कॉलेज सलेक्ट करने के बाद सीट लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें। सीट बुक हो जाने के 1 घन्टे बाद से दिनांक 06-08-2023 रात 08:00 बजे तक Online ही 2855 या 3455 रुपए का पेमेंट कर पेमेंट रशीद प्रिंट कर ले एवं निर्धारित तिथि 08-08-2023 को साम 05:00 बजे तक अपने कॉलेज में जाकर नामांकन अपडेट कराले।
ऑन द स्पॉट एडमिशन-2 के तहत किस कॉलेज एवं किस विषय में नामांकन हो सकता है?
  • जिस कॉलेज में जिस विषय में सीट खाली है। उस कॉलेज में उस विषय से नामांकन करा सकते हैं खाली सीटें देखने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे Check For All Vecant Seats वाले लिंक पर क्लिक करें। एवं जिस विषय का सीट देखना है वो विषय सलेक्ट करें।
ऑन द स्पॉट एडमिशन-2 के तहत किसी भी Hons विषय से सीट बुक करते हैं तो क्या उस विषय से नामांकन हो सकता है?
  • नहीं अगर कोई छात्र-छात्रा इंटरमीडिएट Science से पास किया है तो Science, Commerce और Arts के किसी भी Hons विषय में नामांकन करा सकते हैं, केवल Geography HONS को छोड़कर Science वाले छात्र को Geography HONS नहीं मिलता है। अगर कोई छात्र-छात्रा इंटर में Math पढ़ा हैं तो उनको Zoology या Botany Hons नहीं मिलेगा और इंटर में Biology पढ़े हैं तो Math नहीं मिलेगा।
  • अगर कोई छात्र-छात्रा इंटरमीडिएट Arts से पास किया है तो उस छात्र-छात्रा को Arts का सिर्फ वही HONS विषय मिलेगा जो इंटर में पढ़े हैं।
  • Commerce वाले छात्र-छात्राओं को सिर्फ Commerce ही मिलेगा 

SOME IMPORTANT LINKS

On the Spot Admission-3

Click Here

Check For All Vacant Seats

Click Here

On The Spot-3 Payment

Click Here

Admission Form Login

Click Here

Forget Password

Click Here

Complaint For Admission Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Join Our WhatsApp group

Click Here

Join Our Telegram group

Click Here


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.