Bihar SCERT NTSE Scholarship Exam Online Application Form 2022

NTSE Scholarship Exam Online Application Form
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार, पटना
 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा -  2022


राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022

NCERT, दिल्ली की एक प्रमुख योजना है | इस योजना का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थीओ का पता लगाना और उनकी प्रतिभा को घोषित करना है | वर्ष 2012 से यह परीक्षा केवल कक्षा 10th में अध्ययनरत छात्र /छात्राओ के लिए आयोजित की जा रही है | इस योजना के अंतर्गत कक्षा 11th से बेसिक साइंस , सामजिक विज्ञान और वाणिज्य के पाठ्यक्रम के लिए पी. एच. डी. स्तर तक के साथ साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसेइंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, प्रबंधन एवं विधि की स्नाकोत्तर स्तर तक की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के रूप में सहायता प्रदान की जाती है |


IMPORTANT DATES

Application Start Date  - 12.11.2021

Application Last Date - 12.12.2021

Fee Payment Last Date - 12.12.2021

Admit Card - 06.01.2022 to 16.01.2022

Exam Date - 16.01.2022

APPLICATION FEE

General/EWS/BC – Rs.150/-

SC/ST/PWD – Rs.75/-

Fee can be paid through online mode

AGE LIMIT 

Maximum Age : 18 Years

students can apply whose age is less than 18 years

ELIGIBILITY

Government of Bihar /CBSE/ICSE / All the students / students studying in class X in the academic session 2021-22 in a school / institution recognized by Bihar State Madrasa Education Board / Bihar Sanskrit Education Board and Distance Education are eligible to appear in this examination.


NTSE (National Talent Search Examination)
  • This is for 10th Class studying Student.
  • NTSE Scholarship Form started in 2012.
  • The candidate are brilliant in study can apply and appear in this exam.
  • After passing this exam, candidate will get scholarship in the form of Money.

NMMSS Examination Pattern

Subject

Question

Marks

Time

Scholastic Ability Test (SAT)

100

100

120 Minutes

Mental Ability Test (MAT)

100

100

120 Minutes


आवेदन कैसे करें (How to Apply for NTSE Scholarship Exam Application Form 2022 ) - ऑनलाइन आवेदन करने के लिए SCERT Patna के ऑफिसियल वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाकर Online Application Portal for (NTSE) National Talent Search Examination 2022 पर क्लिक कर NTSE 2022 में Registration एवं Application Submission किया जाना है |

छात्र/ छात्रा जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय का पंजीकरण Online Application Portal पर किया जाना आवश्यक है | Portal पर Registration एवं Online Application Submission सम्बंधित निम्न है | जिस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा गत वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए अपने विद्यालय का पंजीयन किया जा चूका है, वैसे विद्यालय के पंजीयन की आवश्यकता नहीं है | Portal पर जिन विद्यालयों का Registration नहीं हुआ है, वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य तत्काल अपने विद्यालय का Registration करना सुनिश्चित करेंगे |

Note – जैसे ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होता है तो आवेदन करने का पूरा Step by Step प्रोसेस बता दिया जायेगा इसलिए इस पेज पर आते रहे |

IMPORTANT LINKS

Apply Online

Click Here (Active on 12.11.2021)

Download Notification

Click Here

Join on Telegram

Click Here

Official website

Click Here



Important Detail of NTSE Scholarship
  • चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा | प्रारम्भिक परीक्षा के सफल विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे | मुख्या परीक्षा में सफल छात्रों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जायेगा |
  • छात्रवृत्ति की संख्या – राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति की संख्या 2000 है | प्रारम्भिक परीक्षा के लिए वर्ष 2022 के लिए बिहार राज्य का कोटा NCERT, नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित किया जायेगा |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.